CG NEWS : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ द्वारा आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कलेक्टर रायपुर और एसपी रायपुर को ज्ञापन देकर शिकायत की गई है। अम्बेडकर अस्पताल के वरिष्ठ फार्मासिस्ट अश्वनी गुर्देकर जो की तकनीकी शिक्षा मंडल भोपाल से फार्मेसी की डिप्लोमा और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से बी फार्मेसी प्रैक्टिस डिग्री धारी है और शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रार के प्रभार पर नियुक्त किए गए हैं l
बताया गया है कि राज्य में अनेक फार्मासिस्ट भी उन्हीं के समान भी बी फार्मेसी प्रैक्टिस की डिग्रीधारी हैं l उनके संबंध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता और इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सचिव राहुल वर्मा द्वारा झूठी शिकायत करके उनके विरुद्ध माहौल बनाया जा रहा है l इस सम्बंध में संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्ट्रेट में कार्यालय कलेक्टर के समक्ष प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन दिया गया साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निवास पर जाकर ज्ञापन दिया गया है l वही मांग की गई है कि अश्वनी गुर्देकर के विरुद्ध झूठी शिकायत करने वाले डॉक्टर राकेश गुप्ता और राहुल वर्मा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए l
यदि आरोपी के विरुद्ध अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो आंदोलन का विस्तार पूरे राज्य भर में करने को विवश होना पड़ेगा l इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष आलोक मिश्रा, महामंत्री एसपी देवांगन, प्रांतीय सचिव चेतन सिन्हा, फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक हरिशंकर साहू, प्रदेश सचिव सतीश पसेरिया, राजेंद्र यादव, एस एस सोनी, सुभाष सहारे, रिंकी मार्शल, प्रीति याग्निक, देवेंद्र साहू, अर्चना गुप्ता, लक्ष्मी बनर्जी, खोमन पटेल, वनस्पति पटेल, रजनीश त्रिपाठी, एस्टर कोमल, हेमंत भारद्वाज, अनीता डरसेना सरस्वती भारती, देव साहू, ओमप्रकाश देवांगन, मंजू भारद्वाज, पूनम चंद्राकर, कमल चंद्राकर आदि भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे l