रायगढ़। CG VIDEO BREAKING : छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, साइबर एंड जुटमिल पुलिस ने फरार चल रहे कुख्यात बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण को आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने बदमाश रावण का जुलुस निकालते हुए थाने तक ले गई है। पुलिस ने बंटी को घर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा है।
कल पकड़े गए थे गैंग के 9 बदमाश
इससे पहले रायगढ़ पुलिस ने मंगलवार को रावण गैंग के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया था और इन बदमाशों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवते हुए जुलूस भी निकाला गया था। पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों में खुशी की लहर है।
गिरफ्तार सभी आरोपियों के नाम
1. बंटी साहू उर्फ रावण 2. अभिकांत राज यादव, 3. मनीष सिदार, 4. रमन यादव, 5. श्याम यादव, 6. बबलू साहू, 7. राजू साहू, 8. राजा सारथी, 9. संदीप सारथी, आशीष यादव
जानिए पूरा मामला
दरसअल, जूट मिल क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उसने रमेश साहू नामक युवक को बंधक बनाकर उसके कपड़े उतार कर उसके साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। मंगलवार शाम तक घटना में शामिल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था, वहीं आज मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया गया है।
देखें वीडियो
ALSO READ : CG : निर्वस्त्र कर युवक की बेल्ट से जमकर पिटाई का वीडियो वायरल