Politics News : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर संसद में टिप्पड़ी कर दी। जिसके बाद बीजेपी पार्टी द्वारा बनर्जी को सस्पेंड करने की मांग की है। दरअसल डिजास्टर मैनेजमेंट बनर्जी अपनी बात रख रहे थे तभी केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और सिंधिया ने टोकना शुरू कर दिया। इसे लेकर दोनों सांसदों में तीखी बहस हुई। उस वक्त पीठासीन अधिकारी ए. राजा ने दोनों को टोकने की कोशिश की, लेकिन कल्याण बनर्जी नहीं रुके। सिंधिया ने कहा कि किसके चेहरे पर खलबली है और किसके चेहरे पर मुस्कुराहट है आप खुद समझ सकते हैं। इस पर कल्याण बनर्जी बोले, ‘सिंधिया जी आप बहुत सुंदर दिखते हैं, तो ये नहीं है कि आप सुंदर आदमी हैं, आप विलेन भी हो सकते हैं। सिंधिया ने कहा कि आप निजी टिप्पणी कर रहे हैं। मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। अगर मेरे परिवार के बारे में गलत बोलेंगे तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।