BIG NEWS : दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने ₹1000 नकद सहायता प्रदान की जाएगी। कैबिनेट के अनुसार, इस योजना से लगभग 38 लाख महिलाएं लाभान्वित हो सकती हैं। योजना को सुचारू रूप से लागू करने और लाभार्थियों को नकद हस्तांतरण सुनिश्चित करने के लिए प्रति वर्ष ₹4560 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। दिल्ली सरकार की इस पहल को महिला कल्याण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।