अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर सतनामी समाज अभनपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष राधा कृष्ण टंडन के नेतृत्व में विशाल शोभायात्रा आयोजित की गई। इस शोभायात्रा में पूर्व मंत्री शिव डहरिया मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए साथ ही पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू भी शामिल हुए। पूर्व मंत्रितशिव डहरिया और अध्यक्ष राधा कृष्ण टंडन ने भाजपा सरकार को घेरते हुए बलौदा बाजार घटना में जेल में बंद समाज के लोगों के लिए कई शब्द कहे। उन्होंने सरकार को कोसा और कहा सरकार समाज को प्रताड़ित कर रही है। वही भव्य शोभा यात्रा उरला चौक से शुरू होकर चंडी मोड़ तक आई रैली की शुरुआत में अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहु और राजिम विधायक रोहित साहू ने दीप प्रज्वलित कर की।