अभनपुर। CG NEWS : नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड के पास बनी 22 दुकानों की नीलामी में पारदर्शिता लाने का एक सकारात्मक उदाहरण सामने आया है। पहले यह नीलामी गुपचुप तरीके से हो रही थी। नगर पालिका द्वारा दुकानों की नीलामी को सार्वजनिक नहीं किया गया था। गुपचुप तरीके से प्रक्रिया पूरी करने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन अब नगर पालिका ने तत्काल हरकत में आते हुए नीलामी की सूचना सार्वजनिक की। अब नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सूचना जारी कर दी गई है। दुकानों की नीलामी में भाग लेने के लिए अमानत राशि जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर और नीलामी की अंतिम तिथि 19 दिसंबर तय की गई है।