कोंडागांव। CG NEWS : यह घटना छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र की है, जहां किसानों के साथ एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शंकर कृषि केंद्र और विगर बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों ने कथित रूप से किसानों को गुमराह करते हुए। खराब गुणवत्ता वाले धान बीज को असली और अधिक उपज देने वाला बताकर बेचा। किसानों को बताया गया कि ये बीज प्रति एकड़ 40-45 क्विंटल धान की उपज देंगे और इनमें कीड़े भी नहीं लगेंगे।
कंपनी के स्टेट हेड और एमडी ने किसानों को दिया भरोसा
कंपनी के स्टेट हेड और एमडी ने खुद किसानों को भरोसा दिलाने के लिए फोन पर बातचीत की थी। इस आश्वासन के आधार पर करीब 200 किसानों ने 1200 पैकेट बीज खरीदे और अपनी खेती में लगाए। हालांकि, धान पकने के समय फसल खराब हो गई, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। गोकुल प्रधान नामक एक किसान को व्यक्तिगत रूप से 3.80 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
पुलिस ने की कार्रवाई
कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने जांच के बाद इस नुकसान की पुष्टि की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए विगर बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेट हेड बंश बहादुर मानिकपुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, और पुलिस की टीमें दूसरे राज्यों में भी दबिश दे रही हैं।