CG NEWS : प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली को समर्पित हमारी सरकार के आज एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित “जनादेश परब” कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर जेपी नड्डा ने 1154 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। एक साल पूर्व जनता द्वारा मिले आदेश को हमारी सरकार ने शिरोधार्य करते हुए पहले ही दिन से प्रदेश की प्रगति के लिए काम करना शुरू किया। मोदी की गारंटी के सभी प्रमुख वादों को पूरा कर हमने जनता में सरकार के प्रति विश्वास बहाली की। छत्तीसगढ़ के विकास की यह यात्रा अनवरत जारी रहेगी, विकसित छत्तीसगढ़ की परिसंकल्पना को साकार करने हमारी सरकार पूरी तन्मयता और ऊर्जा के साथ काम करेगी।