रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ जिले में ट्रेलर मालिक कल्याण संघ की आठ दिनों से चल रही हड़ताल आखिरकार समाप्त हो गई। यूनियन ने भाड़ा वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था, जो शुरू में पूंजी पत्र चौक और बाद में अदानी गेट तक पहुंचा। इस दौरान ट्रांसपोर्ट और खनन कार्य लगभग ठप हो गया था।
आखिर कैसे हुआ प्रदर्शन
यूनियन के सदस्यों ने पहले चार दिनों तक पूंजी पत्र चौक पर बड़ी गाड़ियों को रोककर प्रदर्शन किया। इसके बाद अदानी गेट के बाहर माइनिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया। कल सदस्यों ने वृंदावन चौक से बाइक रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और अदानी ट्रांसपोर्टर का पुतला भी जलाया। वही इस मामले में एसडीएम घरघोड़ा के कार्यालय में प्रशासन, अदानी ट्रांसपोर्टर अजय पांडे, और यूनियन के सदस्यों के बीच वार्ता हुई। ट्रांसपोर्टर ने यूनियन की भाड़ा वृद्धि और अन्य मांगों को स्वीकार करने का आश्वासन दिया। यूनियन और ट्रांसपोर्टर के बीच पुरानी विसंगतियों को दूर करने की बात भी कही गई। इसके यूनियन के सोने सुधाकर ने आज सुबह 11:00 बजे हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की और गाड़ियों का परिचालन पुनः शुरू हो गया है।
यूनियन का किया धन्यवाद
हड़ताल समाप्ति के बाद यूनियन के सदस्यों ने जिला प्रशासन, स्थानीय मीडिया, और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी समस्याओं को समझा और उनके समाधान में मदद की।