रायगढ़। Chhattisgarh : रायगढ़ जिले में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, पिछले साल की तरह इस साल भी चचिया धान मंडी में हाथी उत्पात मचा रहे है। बीती रात एक हाथी धान मंडी में घुस गया और पांच बोरा धान को नुकसान पहुंचाया। केंद्र के कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
हाथियों की मौजूदगी के कारण कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में संचालित धान खरीदी केंद्रो की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। पिछले साल की तरह इस साल भी चचिया धान खरीदी केंद्र में हाथियों की आवाजाही होने लगी है। बीती रात धान मंडी में घुसकर एक हाथी ने पूरी रात तांडव मचाया। हाथी ने मंडी में रखे पांच बोरी धान को बर्बाद कर दिया। केंद्र के कर्मचारियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। मंडी में तांडव करने के बाद हाथी गांव में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इस दौरान हाथी ने एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। हालांकि वन अमला हाथियों की निगरानी करने में जुटा है, बावजूद इसके ग्रामीणों के जान माल की रक्षा नहीं हो पा रही है, जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित है।