नागदा। Crime News : नागदा में एक मोटरसाइकिल फाइनेंस की मामूली बात को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुट आमने सामने हो गए। मिली जानकारी के नागदा निवासी मुनीर ओर उसके एक रिश्तेदार जीसान का बाइक फाइनेंस को लेकर अन्य लोगों से विवाद हो गया। इस विवाद में बातचीत करते हुए दोनों गुट में आमने सामने हो गए और बात चाकू बाजी तक पहुंच गई । जिसमें जीसान नामक युवक की मौत हो गई। घायल मुनीर का उपचार नागदा के जन्मेजय हॉस्पिटल में चल रहा है। वही दूसरे गुट से भी दो लोग चाकू लगने से घायल हुए हैं जिनका नागदा के जनसेवा हॉस्पिटल में उपचार जारी है। नागदा सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव और पूरी पुलिस की टीम सुरक्षा के लिहाज से अलग अलग स्थानों पर मौजूद थे