अनुपपुर | BIG BREAKING: जिले के कोतमा मार्तंड महाविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहाँ छात्राओं पर मधु मख्खियों ने हमला कर दिया। हमले में 2 छात्राएं व एक महिला प्रोफेसर घायल हुई है।
बता दें कि महाविद्यालय प्रबन्धन द्वारा घायल छात्रा खुसी नामदेव को इलाज के लिए कोतमा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। महाविद्यालय के छात्रों ने मधुमखियों के छत्तों को हटाने के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपे हैं। फिलहाल घायल छात्रा का इलाज कोतमा अस्पताल में चल रहा है। महाविद्यालय प्रबन्धन ने पूर्व में छत्ते हटाने की बात कही है। व घटना के बाद पुनः दोबारा छत्ता हटवाने की तैयारी कर रहे हैं।