गरियाबंद | CG: जिले के ग्राम सड़क परसुली मे हुए ट्रैक्टर चोरी के सूचना पर गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा चोरी के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। जिसके परिपालन मे थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक ओम प्रकाश यादव व टीम तथा साइबर सेल के द्वारा ट्रैक्टर को चोरी करने वाले आरोपी को उड़ीसा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.12.2024 को प्राथर्थी राधेश्याम राठौर पिता गिरधारी सिंग राठौर उम्र 38 साल साकिन सिरसिला पोस्ट धांदोली व्हाया बेसरोली तहसील मकराना थाना गच्छीपुरा जिला डिडवाना (कुचामन) राजस्थान हाल अमात गोड़ सामाज ग्राम सडकपरसुली थाना व जिला गरियाबंद द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.12.24 से 11.12.24 तक अमात गोड सामाज भवन सडकपरसुली से अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी का जॉन डीयर ट्रेक्टर क्रमांक RJ-14-RD-1848 मॉडल 2017 ग्रीन कलर की हाईड्रोलिक मशीन लगा हुआ को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना दौरान जांच मे कंपनी में कार्यरत प्रदीप कुमार गर्ग के ऊपर संदेह व्यक्त करने पर उक्त व्यक्ति के मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन सायबर सेल गरियाबंद से प्राप्त किया गया जो दिनांक 10.12.2024 को संदेही का लोकेशन घटना पुख्ता होने पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के संदेही के करेंट लोकेशन के आधार पर पता तलाश पर रवाना हुआ पता तलाश पर संदेही प्रदीप कुमार गर्ग अपने ससुराल ग्राम छिन्दपैन नुआपाड़ा उड़िसा में मिला जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ पर बताया कि 04-05 माह का मजदूरी का पैसा नही देने से सड़क परसुली पहुंचकर कंपनी के काम में लगे ट्रेक्टर क्रमांक RJ-14-RD-1848 को चोरी कर ले जाना बताया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से आरोपी को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, सहायक उप निरीक्षक टीकाराम ध्रुव, प्रधान आरक्षक डीगेश्वर साहू, आरक्षक मुरारी यादव, सैनिक रविशंकर सोनवानी का विशेष भूमिका रहा।
नाम आरोपी
प्रदीप कुमार गर्ग पिता महेश कुमार गर्ग उम्र 25 साल निवासी वार्ड क्रमांक 26 बड़ी माता के पीछे भवानीपुर थाना व जिला भिंड (मध्य प्रदेश)
जप्त सामग्री
जॉन डीयर ट्रेक्टर क्रमांक RJ-14-RD-1848 कीमती लगभग 3,50,000 रुपए।