ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला आज गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। बारिश के चलते पहले दिन पहले सेशन में दूसरी बार खेल रोकना पड़ा है।
read more: SPORTS NEWS : तीन दिवसीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता : ऐयाना को अंडर 18 गर्ल्स का राज्यविजेता बनने का गौरव
ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के ब्रेक के समय 28/0 का स्कोर किया। बारिश नहीं रुकने के चलते अंपायर्स लंच ब्रेक घोषित कर दिया। बता दें कि एडिलेड में मेजबान टीम के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करने के बाद रोहित शर्मा और उनकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए जीत की राह पर लौटने के लिए बेताब है। ब्रिसबेन के इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पूर्वानुमान के अनुसार, इस मैच के सभी पांच दिनों में बारिश होने की संभावना है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।