गरियाबंद। GRAND NEWS : गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा (भापुसे) के द्वारा शहीद परिवार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्य्रकम में शहीदों के सम्मान में परिवार को साल और श्रीफल भेंट किए गए।
जिले के अमर शहीद फणेश्वर कुमार सिन्हा पिता जगन्नाथ सिन्हा निवासी सोरिदखुर्द, होमेश्वर कुमार ठाकुर पिता फिरतुराम ठाकुर निवासी भैसामुड़ा, कृष्ण कुमार निर्मलकर निवासी कामराज, भीष्म कुमार यदु पिता नंदोराम यदु निवासी माड़ागांव, किशोर पाण्डेय पिता स्व. के. एन. पाण्डेय निवासी गरियाबंद, देवलाल नेताम पिता सोमन लाल नेताम निवासी शुक्लाभांठा, गौरव मरकाम पिता टिकेराम मरकाम निवासी थारेपानी, भोज सिंह टांडिल्य पिता जागेश्वर टांडिल्य निवासी करचिंया, डिगेश्वर शांडिल्य पिता कल्याण शांडिल्य निवासी सढौली, सूर्यप्रकाश सोनवानी पिता लक्ष्मीधर सोनवानी निवासी गोलामाल, सुख सिंह फरस पिता फागुराम फरस निवासी मोहदा के परिवार से रूबरू होते हुए हाल-चाल एवं समस्या जाने। इस दौरान शहीद परिवारों के मुखिया को साल और श्रीफल भेंट कर सभी परिवारों को रायपुर “राष्ट्रपति निशान अलंकरण ” समारोह कार्यक्रम के लिए रवाना किए। कार्यक्रम में अति0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर उपस्थित रहे।