भोपाल। मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर देखने को मिला है।
बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की का रही है। राजधानी भोपाल, शाजापुर, पचमढ़ी समेत कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने के बाद उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल 16 दिसंबर तक सर्द हवाओं का दौर रहेगा। सीहोर, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी।मौसम विभाग के मुताबिक, शाजापुर का तापमान 3.7 डिग्री तक गिर गया जबकि राजधानी भोपाल में 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। नीमच, मंदसौर, धार, शाजापुर, राजगढ़, सागर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सर्द हवा चलेंगी।