जगदलपुर। Bastar Olympics 2024 Live : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे, जहां मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं सहित आला अधिकारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान आज स्थानीय इंद्रा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में शामिल हो रहे हैं और शाम को नक्सल ऑपरेशन अधिकारियों से चर्चा कर, नक्सल प्रभावित बच्चों के साथ भोजन करेंगे और दूसरे दिन सोमवार को बस्तर के बीहड़ नक्सल प्रभावित क्षेत्र पूवर्ती, गोलागुंडा जैसे गांव का दौरा करेंगे।