तिल्दा नेवरा। CG NEWS : अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट बैकुंठ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा नेवरा के संयुक्त तत्वाधान रेड क्रास सोसायटी रायपुर के सहयोग से पूज्य सिंधी पंचायत भवन तिल्दा नेवरा में स्वे क्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रेड क्रास ब्लडसेंटर टीम की ओर से 25 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। इस शिविर की खासियत या रही की इसमें तिल्दा नेवरा क्षेत्र के एसडीएम आशुतोष देवांगन नायब तहसीलदार विपिन पटेल एवं स्वास्थ विभाग तिल्दा नेवरा के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया और उन्होंने सामाजिक संगठनों, युवाओं व आम लोगों से रक्तदान करने की अपील की. रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को रेड क्रास ब्लड सेंटर रायपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।