जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉक्टर संजय बसाक ने शनिवार को सीएचसी बकावंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने जानकारी दी कि बकावंड पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के एक छात्र की मृत्यु के संदर्भ में डॉक्टर बसाक ने अस्पताल में दी गई चिकित्सा सुविधाओं और जांच के बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी हरीश मरकाम से विस्तृत जानकारी ली।
हरीश मरकाम ने बताया कि 16 वर्षीय त्रिनाथ पिता जग्गू, जो एकटा गुड़ा ग्राम कुसमी का निवासी था, को 11 दिसंबर को हॉस्टल से अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक ने उसकी प्रारंभिक जांच में सिकलीन पॉजिटिव पाया। इसके बाद उसे आवश्यक उपचार दिया गया और परिजनों द्वारा उसे घर ले जाया गया। अगले दिन 12 दिसंबर को दोपहर करीब 11:30 बजे उसे मृत अवस्था में पुनः अस्पताल लाया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान, सीएमएचओ डॉक्टर संजय बसाक ने अस्पताल के विभिन्न विभागों जैसे आईपीडी, ओपीडी, एनआरसी और लेबोरेटरी की जांच की। इस निरीक्षण में आईडीएसपी के जिला नोडल डॉक्टर वीरेंद्र ठाकुर, खंड चिकित्सा अधिकारी हरीश मरकाम, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संतोष सिंह और डॉ. भंवर भी उपस्थित थे।