CG NEWS : बस्तर संभाग के दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र के जंगल में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई कई घंटों तक चली मुठभेड़ में 05 पुरुष और 02 महिला सहित कुल 07 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी मारे गए। इसके अतिरिक्त, नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। मृत माओवादियों में एससीएम कार्तिक उर्फ दसरू, एसीएम रैनी उर्फ रमिला मडकम, सोमारी ओयाम, गुडसा कुच्चा, रैनू पोयाम, कमलेश उर्फ कोहला, और सोमारु उर्फ मोटू के नाम शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान बरामद हुई सामग्री
इस मुठभेड़ के दौरान 02 नग 303 रायफल, 02 नग बीजीएल लाँचर, 02 नग 12 बोर रायफल और 02 नग भरमार बंदूक के साथ भारी मात्रा में नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद हुई। इस संयुक्त अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोण्डागांव की डीआरजी टीम, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
माओवादियों के एकत्रित होने की सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने 11 दिसंबर 2024 को यह अभियान शुरू किया था। मुठभेड़ में ओडिशा स्टेट कमेटी के सदस्य कार्तिक उर्फ दसरू सहित 7 नक्सली मारे गए हैं। साथ ही, कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है।