ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Zakir Hussain passes away: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. जाकिर की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें जाकिर हुसैन को 5 ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भी रहे और उन्हें 2023 में पद्म विभूषण का अवार्ड भी मिला था. उनकी निधन की खबर से संगीत समेत मनोरंजन की दुनिया में शोक की लहर है.
प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन ने अपने पूरे करियर में पांच ग्रैमी पुरस्कार जीते, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में शामिल थे. अपने छह दशकों के करियर में जाकिर हुसैन ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के कई प्रसिद्ध कलाकारों के साथ काम किया, जिसमें अंग्रेजी गिटारवादक जॉन मैकलॉघलिन, वायलिन वादक एल शंकर और टी.एच. विक्कू विनायक्रम के साथ उनका 1973 का प्रोजेक्ट ग्राउंडब्रेकिंग था. इस सहयोग ने भारतीय शास्त्रीय संगीत को जैज के साथ जोड़ा, जिससे एक अनोखा साउंड तैयार हुआ जिसे पहले कभी नहीं सुना गया था.