बैतूल। BIG ACCIDENT : शादी समारोह से लौट रहे दो भाईयों की बाइक को एक आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों भाईयों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आयशर ट्रक के चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किमी. दूर भैंसदेही थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांवलमेंढ़ा में रविवार-सोमवार की रात्रि में घटित हुई।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने SUV कार को मारी टक्कर, 6 की मौत
Betul Road Accident भैंसदेही थाने में पदस्थ एएसआई रामप्रकाश कीर ने बताया कि राहुल झारेकर निवासी खोमई उम्र 27 साल, दक्ष गायकवाड़ निवासी बोखारीखापा उम्र 15 साल दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई परतवाड़ा महाराष्ट्र से शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे। इस दौरान सावलमेंढ़ा के पास तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने मोटरसाइकिल चालक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों भाइयों के सर में गंभीर चोट आ गई थी जिसमें एक भाई की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई की सांस चल रही थी। रहागिरों ने एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन एम्बुलेंस आधा घंटा लेट पहुंची जिसकी वजह से दूसरे भाई की अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई।
एएसआई रामप्रकाश कीर ने बताया कि मामला कायम कर लिया गया है और ट्रक का नंबर भी मिल चुका है जल्द ही ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया जायेगा। अगर एंबुलेंस समय पर आ जाती तो दो भाइयों में से एक भाई की जान बच जाती। Betul Road Accident