रायपुर | CG Assembly 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है। स्पीकर डॉ रमनसिंह ने दी राज्यसभा सदस्य गोपाल व्यास और अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य नंदाराम सोरी के निधन की सूचना दी हैं.
बता दें कि सत्र के पहले दिन द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा । विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्र में कानून व्यवस्था, मनपसंद शराब एप, धान खरीदी और सरकारी नौकरियों जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाने का ऐलान किया है।
दूसरी ओर, सत्ता पक्ष ने इन आरोपों का सामना करने और विपक्ष को जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है। सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। विधानसभा सत्र में जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा का इंतजार रहेगा।