गरियाबंद- तेंदुए जी हुई मौत आपको बता दे आज सुबहा से जिस खू ख़ूँख़ार तेंदुए ने ग्राम बारुका में एक युवक और एक ढाई साल की बच्ची को जख़्मी कर दिया था वही ग्रामीणों ने खूँखार तेंदुए को क़ब्ज़े में लिया था जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और तेंदुए को जंगल सफारी भेजा गया पर जंगल सफारी में डॉ की टीम ने तेंदुए को मृत घोषित कर दिया
तेंदुए ने आज सुबह 38 वर्षीय युवक और ढाई साल की मासूम बच्ची पर हमला किया था जिसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल था शाम चार युवक की स्थिति जहाँ फ़िलहाल ठीक बताई जा रही है वही ढाई साल की बच्ची का रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है , मिली जनाकारी के अनुसार तेंदुआ पहले से ही घायल अवस्था में था