डेस्क। जबलपुर के सबसे आलीशान होटल शॉन एलिज़े में उस वक्त अफरा तफरी की स्थिति बन गई जब जयमाला के कार्यक्रम के दौरान अचानक आग भड़क उठी। सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में जब जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था कि इसी बीच जश्न के तौर पर जलाए गए स्पार्कल की वजह से आग भड़क उठी। जयमाला के स्टेज पर आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई, हालत यह थी कि दूल्हा दुल्हन अपनी जान बचाकर भागते नजर आए। आसपास मौजूद लोगों ने अपने तरीके से आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच होटल प्रबंधन की ओर से भी आग बुझाने के साधनों का इस्तेमाल किया गया जिससे कुछ ही देर में आग पर काबू पाया जा सका।
जयमाला के दौरान भड़की आग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें होटल शॉन एलिज़े के अंदर जयमाला के स्टेज पर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और उसे बुझते हुए कर्मचारी और मेहमान नजर आ रहे हैं। गनीमत यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़े अग्नि हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता। अग्नि हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को भी दी गई लेकिन तसल्ली की बात यह थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।