राजिम। CG BREAKING : गरियाबंद जिले के राजिम से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस घर में जा घुसी, बस में 12 से अधिक यात्री सवार थे, हादसे में एक बच्ची सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार राजिम के जामगांव में अचानक एक तेज रफ़्तार यात्रियों से भरी बस घर के जा घुसी और पलट गई, बस में करीब 12 से अधिक यात्री सवार थे, यात्रियों की बाल बाल जान बच गई, वही हादसे में दो लोग घायल है, बस पलटने के बाद यात्री बस बड़ी मुश्किल से निकले, तेज रफ्तार बस घर के पास खड़ी मैजिक वाहन को भी टक्कर मार दी, फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुटी है। हादसा भयानक रूप ले सकता था, दुकान बंद थी इस वजह से कोई भी हताहत नही हुई हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, बिना फिटनेस के सड़को पर दौड़ बसों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।