सैयद फ़ारूख अली, सुकमा। CG CRIME : जिला सुकमा में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के मार्ग-दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा,अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु अभियान चलाये जा रहे है, इसी कड़ी में पुलिस ने एक लाख से ज़्यादा की कीमत के गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम को मुखबिरी से सूचना मिली कि ओड़िसा राज्य से मादक पदार्थ लेकर सुकमा होते हुए किसी बड़े शहर में खपाने के फिराक में ले जाने वाले है, जिस पर थाना सुकमा से सहायक उपनिरीक्षक रामकुमार पटेल ने चेकिंग के दौरान मलकानगिरी से एक ब्लैक कलर के बाइक OD 30 F 2959 HF DELUX में तलाशी लेने पर एक हरा रंग के प्लास्टिक बोरी में 05 पैकेट सेलो टेप में चिपका हुआ गांजा वजनी 10.840 किग्रा अनुमानित कीमत 1,08,000/- (एक लाख आठ हजार रूपये) मिला।
पुलिस ने आरोपी टोकडू माड़ी पिता सुकालू उम्र 39 वर्ष साकिन बुदड़ी पोस्ट तंदीकी थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी (ओड़िसा) के खिलाफ थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।