दमोह। CG NEWS : दमोह के जबलपुर नाका क्षेत्र में संचालित ई बाइक स्कूटी शोरूम मंडेपशवर एजैंसी में अचानक आग लगने से हड़कंप के हालत निर्मित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक करीब आधा दर्जन ई बाइक चलाकर खाक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि शोरूम में सोमवार रात ई बाइक चार्जिंग के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट के दौरान आग भड़क उठी। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मामले में दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी और शोरूम संचालक मनोज राठौर ने क्या कुछ कहा आईए सुनते हैं।