कांकेर। Kanker Breaking : कांकेर जिले के चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में युवा शक्ति पैनल को एकतरफा जीत मिली है, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनूप शर्मा, महामंत्री प्रत्याशी दिनेश रजक समेत उपाध्यक्ष पद के तीनों प्रत्याशी और मंत्री पद के तीनों प्रत्याशियों ने की जीत हासिल की है, बता दें आदर्श व्यापार पैनल की चेंबर चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के बाद युवा शक्ति पैनल के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी और जश्न का माहौल है, वे एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहें है।