इंदौर | BIG BREAKING: बाणगंगा थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर स्थित एक ब्रिज से युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि आज सुबह 100 डॉयल को सूचना मिली कि एक युवक ने सुपर कॉरिडोर ब्रिज से छ्लांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. वही मृतक युवक का नाम लोकेश शर्मा होना बताया जा रहा है. जो कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस की शुरुआती जांच में परिवारिक विवाद सामने आया है. जिसमें मृतक और उसकी पत्नी की बीच कुछ अनबन कि बात सामने आईं है. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज़ कर पुलिस ने जांच शुरू कार दी है.