रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जोगी कांग्रेस का कांग्रेस में विलय हो सकता है। जेसीसीजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र है। जिसमें उन्होंने पूरी पार्टी के विलय को लेकर पत्र लिखा है। आपको बता दें कि कांग्रेस को छोड़ अजीत जोगी ने जेसीसीजे का निर्माण किया था। 2018 के चुनाव में पार्टी के 5 विधायक जीते थे।
हालांकि, अजीत जोगी के निधन के बाद पार्टी में की स्थिति कमजोर होती चली गयी। 2023 के चुनाव में इस पार्टी के एक भी विधायक नहीं चुने जा सके।पुराने नेताओं को पार्टी में वापसी को लेकर कांग्रेस ने समिति बनायी है। कांग्रेस की समिति बनाए जाने के बाद जीसीसीजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र लिखा है।