रायपुर। CG BREAKING : नया रायपुर स्थित निज निवास कार्यालय पर छत्तीसगढ़ के धान खरीदी ऑपरेटर संघ ने क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम से सौजन्य मुलाकात किए। व भविष्य में मांग के संबंध में विचारणीय है। और शासन से सामंजस्य बिठाकर कार्य करने को सहमति बनी। किसानों के हित को देखते हुए धान खरीदी कार्य सूचारु ढंग से चलाने कम्प्यूटर ऑपरेटर लामबद्ध है। जिससे प्रदेश के किसान भाइयों को परेशानी ना हो। साथ ही संघ के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरण सिंह देव से मुलाक़ात किये व मांग के संबंध में आश्वासन पत्र जारी करने के लिए निवेदन किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र मुलाक़ात कराने का आश्वासन दिया। और जल्द ही मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत करवाने की बात कही।
अतः छ ग समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ आज 18 दिसंबर 2024 को हड़ताल समाप्ति की घोषणा करता है।आपको बता दे छत्तीसगढ़ के धान खरीदी ऑपरेटर 12 दिसंबर से अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकांत मोहरे ने बताया की पिछले 7 दिनों से वे अपनी लंबित माँगो को लेकर हड़ताल पर थे पर आज क़ृषि मंत्री रामविचार नेताम और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव से मुलाकात किए व भविष्य में मांग के संबंध में विचारणीय है साथ ही शासन से सामंजस्य बिठाकर कार्य करने को सहमति बनी जिसके पश्च्यात आज हड़ताल की समाप्ति की जाती है।