Cg Crime News : जिला स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार, ANTF (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) टीम का गठन अवैध गांजा एवं नारकोटिक ड्रग्स की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने के लिए किया गया। इसी क्रम में ANTF टीम ने आज मैनपुर पुलिस टीम के साथ संयुक्त अभियान में 15 किलो ग्राम अवैध गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दरअसल ANTF टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति रायल ढाबा, मैनपुर के पास अपने बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर ANTF टीम और मैनपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, उक्त स्थान पर घेराबंदी की और दोनों संदिग्धों को पकड़ा।
मुखबिर से सूचना मिली पर कार्रवाई
दोनों संदिग्धों के बैग में खाकी रंग के टेप से लिपटे 15 किलो ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग ₹1,50,000 बताई जा रही हैं उसे बरामद किया गया। वही पूछताझ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम जितेन्द्र मेहर, पिता अरुण मेहर, उम्र 22 वर्ष, महेश कुमार दास, पिता शशिभूषण दास, उम्र 30 वर्ष, बताया। फ़िलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।