CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के देवसराय में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ बस्तर द्वारा प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बस्तर जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त व्यक्तियों को संघ द्वारा सम्मान किया गया। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में महापौर सफीरा साहू, पद्मश्री धर्मपाल सैनी एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभावान व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे गणमान्य नागरिक पत्रकार एवं सामाजिक संस्थाओं के विशिष्ट जन उपस्थित रहे।