राजिम। CG NEWS : गरियाबंद जिले के राजिम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने तालाब में तैरती हुई एक युवक की लाश देखी, तत्काल इसकी सुचना पुलिस को दी गई, सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कोपरा के दानी तालाब में युवक की लाश मिली है, मृतक की पहचान नगर के ही शिवकुमार विश्कर्मा के रूप में हुई है। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है, वहीं परिजनों को भी इसकी सुचना दे दी है। परिजन युवक की हत्या किए जाने की आशंका जाता रहे है।