रायगढ़। CG NEWS : रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर पुसौर क्षेत्र के किसान एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। किसानों का कहना है कि छिछोर उमरिया धान मंडी में तौल में गड़बड़ी की शिकायतें लंबे समय से चल रही थीं, जिसके समाधान के लिए उन्होंने पूर्व विधायक को बुलाया था। किसानों ने आरोप लगाया कि जब प्रकाश नायक ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया, तो उन्होंने पाया कि तय वजन से अधिक धान तौला जा रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने उल्टा बहसबाजी करते हुए प्रशासन को गलत जानकारी दी, जिसके आधार पर पूर्व विधायक के खिलाफ मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
किसानों का पक्ष
पुसौर में एकत्रित हुए किसानों ने बताया कि वे खुद इस पूरी घटना के साक्षी हैं और यह बात पूरी तरह झूठी है कि पूर्व विधायक ने किसी के साथ मारपीट की। किसानों का कहना है कि प्रशासन ने इस मुद्दे पर गलत कदम उठाया है, जिससे उनके रोष का सामना करना पड़ रहा है।
एफआईआर को रद्द करने की मांग
किसानों ने एक स्वर में कहा कि छिछोर उमरिया धान मंडी में तौल की गड़बड़ी लंबे समय से हो रही है, और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते वे मजबूरन पूर्व विधायक को बुलाने पर विवश हुए। एफआईआर की कार्रवाई को किसानों ने अनुचित बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। किसानों के अनुसार, उनके हितों को अनदेखा करते हुए प्रशासन द्वारा इस तरह के कदम उठाना बेहद निंदनीय है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि एफआईआर वापस नहीं ली गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।