बिलासपुर। CG NEWS : जिले के चांटीडीह इलाके में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान एक गंभीर हादसा सामने आया है। दुकान में गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने से एक नाबालिग गंभीर रूप से झुलस गया है जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT NEWS : हाईवा ने एक्टिवा सवार अधेड़ को रौंदा, हुई ऐसी दर्दनाक मौत कि देखकर कांप गई लोगों की रूह
जानकरी के अनुसार, चांटीडीह स्थित “बलदाऊ किचन केयर” नाम की दुकान पर गैस सिलिंडर रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। दुकान संचालक बलदाऊ यादव जब गैस रिफिलिंग कर रहा था, तभी आग भड़की। इस दौरान दुकान में काम कर रहा नाबालिग ओम यादव आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे ओम यादव को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
हादसे के बाद बलदाऊ यादव मौके से फरार हो गया। स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना नहीं दी गई। सिम्स से इसकी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस को भेजी गई जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस घटना से सवाल उठता है कि किस प्रकार अवैध गैस रिफिलिंग के काम में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है और इसके कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अवैध कारनामों को अंजाम देने वालो के खिलाफ संबंधित विभाग को कड़ी कारवाई करने की जरूरत है।