बिलासपुर | CG: चकरभाठा एयरपोर्ट चौक के पास शराब के नशे में चूर बाइक सवार तीन युवकों ने सड़क किनारे खड़े ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल व्यक्तियों में लक्ष्मीकांत, विकास सूर्यवंशी और राकेश सूर्यवंशी शामिल हैं। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने की वजह से यह हादसा हुआ।