Ravichandran Ashwin retired : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ब्रिसबेन टेस्ट के बाद भारतीय ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। भारत के ब्रिसबेन टेस्ट के आखिरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस मेंअश्विन ने कहा कि यह उनके करियर का आखिरी दिन है. 38-वर्षीय अश्विन ने भारत के लिए 287 इंटरनैशनल मैच में 765-विकेट लिए हैं.
Ravichandran Ashwin retired :ऐसा रहा आश्विन का करियर
अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले और कुल 537 विकेट लिए. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे नंबर पर रहे. अनिल कुंबले ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए. वहीं वनडे क्रिकेट में अश्विन ने 116 वनडे मैचों में 156 विकेट अपने नाम किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अश्विन के नाम 65 मैचों में 72 विकेट हैं. अश्विन का एक टेस्ट पारी में 59 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
वह उन 11 ऑलराउंडर्स में शामिल हैं जिन्होंने 3000 रन बनाने के साथ-साथ 300 विकेट लिए हैं. उन्हें 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज मिले हैं जो मुथैया मुरलीधरन के साथ बराबरी पर हैं.