कांकेर | CG: जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय में छात्रा की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। 9 दिसंबर को छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली छात्रा के सुसाइड नोट में तीन सहपाठी छात्राओं पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों नाबालिग छात्राओं के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि यह मामला गंभीर है और इसे प्राथमिकता से जांचा जा रहा है।