कवर्धा। CG NEWS : जिले के रायपुर रोड स्थित पंजाबी ढाबे के पास एथेनॉल से भरा कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। दरअसल, टैंकर से गिर रहे एथेनॉल को कुछ लोगों ने शराब समझ लिया। जिसके चलते इसे लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई। गनीमत रही कि दुर्घटना के बाद कोई आग नहीं लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए भीड़ को वहां से हटाया। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, एथेनॉल अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है, और यदि आग लग जाती तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि किसी तरह की आगजनी या हानि नहीं हुई।
पुलिस और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई के कारण स्थिति नियंत्रण में आ गई। ऐसे हादसों से बचने के लिए टैंकर चालकों को सतर्कता से वाहन चलाना चाहिए और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। साथ ही, इस तरह के खतरनाक पदार्थों के परिवहन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाए जाने चाहिए।