रायगढ़। CG NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां जामगांव क्षेत्र में स्थित एमएसपी स्टील एण्ड पावर प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है, रोलिंग मिल में भारी भरकम प्लेट गिरने से एक मजदूर उसकी चपेट में आ गया, जिसके बाद मजदुर को गंभीर हालत में मेट्रो अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं ईलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह लगभग 12 बजे की है, हादसे के बाद से सुरक्षा कारणों की पोल खुल गई है, मामले में प्रबंधन कोई जवाब नहीं दे पा रहे है, हादसे को लेकर काम करने वाले श्रमिकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है, मेट्रो अस्पताल से शव को जिला अस्पताल भेजा गया है।