वीरेंद्र सोनी, सरिया। CG News : कथा व्यास सलिल कृष्ण महाराज ने कथा के दौरान प्राप्त राशि को मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किया और लोगों से शहर में जगन्नाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में सहयोग कर धर्म और आध्यात्म से जुड़े रहने की अपील की. उल्लेखनीय है कि भागवत कथा वाचक सलिल कृष्ण महाराज ने हाल ही में शहर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया था. इस कथा में शहर और आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया था.
कथा में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई राशि को सलिल महाराज ने अपने संकल्प के अनुसार शहर में जगन्नाथ मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए समर्पित किया. बुधवार की शाम वे अपने माता-पिता और बड़ों का आशीर्वाद लेकर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की और राशि को मंदिर निर्माण समिति को सौंप दिया. इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से मंदिर के पुनर्निर्माण में तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील की।
और धर्म और आध्यात्म के क्षेत्र में अपनी सहभागिता बनाए रखें। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार और मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सलिल महाराज को सम्मानित किया। मंदिर समिति ने श्रीधाम क्षेत्र जगन्नाथ पुरी का प्रसाद वितरित किया और कहा कि नगर के जगन्नाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। समिति ने कहा कि यह मंदिर काफी पुराना और जीर्ण-शीर्ण हो गया था, जिसके कारण पुनर्निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही थी, जिसे जन सहयोग से पूरा किया जा रहा है।
मंदिर पुनर्निर्माण की प्रगति पर चर्चा
कीर्तन, भजन और शंख वादन के बीच नगर के कथा व्यास सलिल कृष्ण महाराज अपने घर से पैदल भगवान जगन्नाथ के मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर अपना संकल्प पूरा किया। महाराज जी ने अपने परिजनों को पहले ही बता दिया था कि उनकी पहली भागवत कथा से प्राप्त धनराशि भगवान जगन्नाथ के मंदिर निर्माण में समर्पित करेंगे और आशीर्वाद लेने के बाद आगामी कथा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। अब उन्होंने अपना संकल्प पूरा कर लिया है और अगला कार्यक्रम तय कर लिया है।
सलिल कृष्ण ने अपनी मातृभूमि में की पहली भागवत कथा
शहर के उभरते भागवत कथा आचार्य और गुरु परिवार के सदस्य सलिल कृष्ण महाराज ने वृंदावन धाम से भागवत कथा की शिक्षा प्राप्त कर अपनी मातृभूमि सरिया में पहली भागवत कथा कर शहर और क्षेत्रवासियों के दिलों में आस्था की अमिट छाप छोड़ी है।
जगन्नाथ मंदिर के सचिव गोपाल नामदेव ने बताया कि शहर के भागवत आचार्य सलिल कृष्ण महाराज ने मंदिर को 68,401 रुपए का दान दिया है। समर्पण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण शारप, पार्षद मोतीलाल स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।