Nagri Nikaya Chunav 2025 : गरियाबंद नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब काउंटडाउन शुरू हो गया है। चुनाव में अध्यक्ष का सीधा चुनाव कराने की सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है। अब निकाय चुनाव को पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है। इसी कड़ी में आज l गरियाबंद के आक्सन हाल भवन में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सुबह 12 बजे से शुरू हुई । राज्य सरकार कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने नगर पालिका आरक्षण की घोषणा किया जिसमें शहर के आम नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
वार्ड 01 साई नगर वार्ड अनारक्षित वार्ड नंबर 02 संतोषी मंदिर वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 03 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित ,
वार्ड नंबर 04 नया तालाब वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित ,
वार्ड नंबर 05 सिविली लाइन वार्ड अनुश्चित्त जनजाति के लिए आरक्षित
वार्ड नबर 06 रामजानकी वार्ड अनारक्षित वार्ड नंबर 07 रावण भाटावार्ड अनु जनजाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड 08 गुरु गोविंद सिंह अनारक्षित महिला वार्ड 10 अनुसूचित जाति के लिए अनारक्षित वार्ड नंबर 11 12 और 13 अनारक्षित वार्ड नंबर 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 15 अनरक्षित
अनुसूचित जाति 2011 के जनसंख्या के आधार पर 03 वार्ड एससी के लिए देने है डॉ भीमराव अम्बेडकर वार्ड डाक बंगला वार्ड नया तालाब वार्ड 10,08,04 एससी के लिए आरक्षित ,
तीन वार्ड में से एक वार्ड महिला को दिया गया,इनमे से महिला वार्ड के लिए 4 नंबर वार्ड नया तालाब को महिला के लिए आरक्षित ,एसटी महिला के लिए आरक्षित
वार्ड नंबर पाँच और वार्ड नंबर सात अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित इनमे से एक सीट महिला के लिया जाएगा
सात नंबर वार्ड एसटी महिला के लिए आरक्षित किया गया ,ओबीसी के लिए दो सीटे आरक्षित करनी है ,एक नंबर वार्ड और 02 नंबर वार्ड 06 ,वार्ड नंबर 02 और वार्ड नंबर 14 ओबीसी के के किए आरक्षित किए गए वार्ड नंत ,अनरक्षित महिलाओ के लिए दो सीटे निकालनी थी
वार्ड नंबर 03 अनरक्षित महिला वार्ड नंबर 09 अनारक्षित महिला ,टोटल 15 वार्ड में एसटी एससी ओबीसी 1.03,06,09,11,12,15 अनारक्षित
आगामी चुनावों में बढ़ते मतदाताओं और बदलते समीकरणों के बीच प्रत्याशियों को हर वोट के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। देखना होगा कि कौन इस चुनावी महासंग्राम में बाजी मारता है।