रवि विदानी, महासमुंद। Mahasamund Crime : जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पंजाबी पारा के एक गोदाम में प्लास्टिक के सामान चोरी करने वाले दो चोरों को सिटी कोतवाली पुलिस ने और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के सभी सामान बरामद कर लिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Mahasamund Crime : एंटी टास्क टीम की बड़ी कार्रवाई, उड़ीसा से 9 गांजा तस्करों को धरदबोचा
आपको बता दें कि 13 दिसंबर को पंजाबी पारा में स्थित पवन पारख के गोदाम से कुछ अज्ञात चोरों ने प्लास्टिक के डिस्पोजल सहित 28 कार्टून में रखे सामान चोरी कर फरार हो गए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर महासमुंद सिटी पुलिस और साइबर सेल की टीम ने नवीन जगत पिता स्वर्गीय गोकुल जगत पंजाबी पंजाबी पारा निवासी और मिथुन सोना पिता कीर्तन सोना को गिरफ्तार कर दोनों आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया है।