रायपुर। RAIPUR NEWS : नगरीय चुनाव को लेकर 58 वार्डों में OBC और महिला आरक्षण की लॉटरी आज निकलेगी। रायपुर नगर निगम, 5 नगर पालिका और 5 नगर पंचायत को इस लॉटरी में शामिल किया गया है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए 19 दिसंबर यानि आज वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी होगी।
जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे से शहीद स्मारक भवन में आरक्षण की प्रक्रिया हो गई है। रायपुर नगर निगम चुनाव में 11.18 लाख मतदाता अपनी शहर सरकार चुनेंगे। रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में से 9 वार्ड अनुसूचित जाति (SC) और 3 वार्ड अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है।
वहीं 70 वार्डों में से 23 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये जायेंगे। इसमें से अनुसूचित जाति के 3, अनुसूचित जनजाति के 1, शेष पिछड़ा वर्ग के 9 और 35 अनारक्षित वार्डों में से 11 अनारक्षित-महिला के लिए आरक्षित होंगे।