महाराजपुरा | BREAKING: महाराजपुरा थाना क्षेत्र के फूल पूरा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरती गुर्जर नाम की नवविवाहिता को उसके ससुरालियों द्वारा डीजल डालकर जलाने का आरोप लगाया गया है। गंभीर रूप से झुलसी आरती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसने पुलिस को बयान दिए हैं।
आरती के मुताबिक, शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं, उसके भाई ने भी ससुराल पक्ष पर लगातार प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
महाराजपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।