CG CRIME : गरियाबंद जिले में ऑनलाइन करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जालसाजों ने ट्रेड एक्सपो नाम की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर 200 से ज्यादा लोगो से करोड़ों की ठगी की है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये पूरा मामला राजिम थाना इलाके का है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : स्कूल की अकाउंटेंट से ठगी: अनजान नंबर से आया कॉल, बैंक अकाउंट से कट गए 54 हजार
पांच गुना रकम मिलने का दिया झांसा
जानकारी के अनुसार, एक साल पहले जिले के कुछ शिक्षकों के समूह ने इस ट्रेडिंग कंपनी का जमकर प्रचार किया। व्हाट्स ग्रुप में लोगों को जोड़ा, जूम ऐप के जरिए ऑनलाइन मीटिंग करके बताया गया कि 800 दिनों में निवेश की रकम पांच गुना मिलेगा। कम के कैपिटल के आधार पर रोजाना ब्याज की रकम सीधे डॉलर में भुगतान किया गया। 800 दिन पूरे होते ही कैपिटल रकम भी वापसी का झांसा दिया तो निवेश की होड़ मच गई। बताए गए स्कीम के तहत तीन माह तक निवेशकों के खाते में रकम भी आने लगे। लेकिन उसके बाद रकम आना बंद हुआ तो लोगों को ठगी का अहसास हुआ।
अब तक 200 से ज्यादा लोगो से 7 करोड़ की ठगी
आंकड़े के मुताबिक, तब तक 200 से ज्यादा लोगो ने 7 करोड़ का निवेश कर लिया था। आकर्षक स्कीम देख निवेशक जमीन जायदाद बेच कर दिल खोल कर लुटाया,बाजार से 3 प्रतिशत ब्याज पर भी रकम उठा कर ट्रेड एक्सपो में झोंक दिया। हैरानी की बात है कि डूबने वाले निवेशकों के जिले के पुलिस परिवार के लोग भी शामिल है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार भी कर लिया है। एडिशन एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि शिकायत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच किया जा रहा है।