रायगढ़। CG CRIME : ऑनलाइन ठगी करने वाले नए नए तरिके का इस्तेमाल कर लोगो को बेवकूफ बनाते है, उनके जाल में अच्छे खासे पढ़े लिखें भी फंस कर अपनी मेहनत कि कमाई गंवा बैठते है। ऐसे ही एक ताज़ा मामला कोतवाली थाने में आया है जिसमें स्कूल की फीस जमा करने के बहाने से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : Mahasamund Crime : प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता को उतारा मौत के घाट, तीन अरेस्ट
रायगढ़ के राजीव नगर में संचालित होतीं है न्यू होराईजन स्कुल। इस स्कुल की ऑफिस स्टॉफ से छात्र की फीस पटाने के नाम पर 54 हज़ार की ऑनलाइन ठगी हुईं है। स्कूल स्टॉफ नें बताया कि उनके स्कूल के डायरेक्टर के पास अनजान फोन कॉल आया जिसमें उस अनजान व्यक्ति नें एक छात्र की फीस पटाने की बात कही। जिसपर स्कूल के डायरेक्टर नें अकाउंट डिपार्टमेंट की गीतिका यादव को उस नंबर पर बात करने को कहा। ऑफिस स्टॉफ गीतिका नें उस अनजान नंबर पर फोन किया। अनजान कॉलर नें चौथी क्लास के एक बच्चे का नाम लिया और कहा कि उस छात्र की फीस ऑनलाइन जमा करनी है चुंकि उस नाम का कोई भी छात्र न्यू होराइजन स्कूल की चौथी क्लास में नहीं पढ़ता था, लिहाजा ऑफिस स्टॉफ गीतिका नें कॉलर को इस बात की जानकारी दी कि ऐसा कोई भी छात्र स्कुल में नहीं पढ़ता है।
अनजान कॉलर नें गीतिका को बातों में फंसाए रखा। इसी बीच गीतिका के अकाउंट से 54 हज़ार रुपए निकले जाने का MSG आया। अपने साथ हुईं ऑनलाइन ठगी कि शिकायत गीतिका नें कोतवाली थाने में कि है।
गीतिका के बताए मुताबिक उसने न ही कॉलर से कोई OTP शेयर कि और न ही कोई ऐप डाऊनलोड किया। गीतिका अपने गूगल पे नंबर से ही अनजान कॉलर से फोन पर बात कर रही थी और इसी बीच किसी अन्य नंबर में उसके खाते का पैसा अपने आप ही ऑनलइन ट्रांसफर हो गया है। इस घटना के बाद अब यह भी संभावना बन चुकी है कि अब आपके गूगल पे फोन पे या पेटीएम नंबर पे बात करते हुए भी क्या सायबर ठग आपके खाते से पैसे उड़ा सकते है, यदि ऐसा हो सकता है तो फिर सबको सावधान होने की जरूरत है। सायबर एक्सपर्टस की मानें तो ऐसा सम्भव ही नहीं है लेकिन इस मामले में तो ऐसा ही हुआ है।