सक्ती। CG NEWS : सक्ती जिले के ग्राम पंचायत आमापाली के धान खरीदी केंद्र में मानक तौल से अधिक धान लेने मामला सामने आया है, किसान गोविंराम पटेल ने खरीदी प्रभारी के मनमाने रवैये से परेशान होकर मामले की शिकायत सक्ती जिले के कलेक्टर से की हैं। मामला आमापाली धान खरीदी केंद्र की हैं। धान बेचने आए किसान गोविंराम पटेल के बेटी ने बताया कि सेवा सहकारी समिति आमापाली के प्रभारी साकेत गेबल के द्वारा शासन के दिशा निर्देश के अनुसार से मेरी धान को मानक तौल से अधिक वजन लिया जा रहा हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी का मामला सामने आया हो, अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कौन से कड़े कदम उठाता है